सबा ने पति संग दी 'गुड न्यूज', शुरू किया एक और बिजनेस! बनीं करोड़ों की मालिकन

4 SEPT 2025

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम खुद एक व्लॉगर और बिजनेसवुमन हैं. उनकी खुद की करोड़ों की प्रॉपर्टी है. 

सबा का नया रेस्टोरेंट

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

सबा और उनके पति खालिद का मुंबई में खुशामदीद नाम से एक रेस्टोरेंट है, जिसे उन्होंने कुछ वक्त पहले ही शुरू किया था. 

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

लेकिन लगता है उनका बिजनेस चल पड़ा है और उससे जोरदार कमाई हो रही है. क्योंकि सबा ने अब दिल्ली में इस होटल चेन की शुरुआत कर दी है. 

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

सबा ने अपने व्लॉग में फिलहाल बन रहे नए रेस्टोरेंट खुशामदीद की झलक दिखाई, जहां वो अपने पति के साथ कंस्ट्रक्शन साइट का मुआएना करती दिखीं. 

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

सबा और खालिद ने बताया कि वो इस नए प्रोजेक्ट से कितने खुश हैं. इसे वो दिल्ली के शाहीन बाग में ओपन करने वाले हैं. अभी इसे बनने में एक महीना लगेगा. 

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

सबा ने कहा कि वो इसी नई गुड न्यूज के बारे में कबसे बात कर रही थीं. वो दिल्ली में रेस्टोरेंट खोल रही हैं, उन्हें ये शहर शुरू से पसंद है. 

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

सबा ने बताया कि ये बिजनेस वो पार्टनरशिप में खोल रही हैं. इसलिए ये बहुत बड़े स्केल पर किया जा रहा है. उनकी प्लानिंग है कि इसी साल अक्टूबर में वो नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग करेंगे.

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan