24 SEP 2025
Photo: Instagram @sabazad
ऋतिक रोशन लंबे समय से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है. मगर अब सबा ने खुद बताया है कि आखिर वो शादी क्यों नहीं कर रही हैं?
Photo: Instagram @sabazad
HT संग बातचीत में सबा आजाद बोलीं- 6 साल की उम्र में ही मेरे पेरेंट्स ने मुझे बैठाकर कह दिया था- बेटा अगर आप नहीं चाहतीं तो आपको कभी भी शादी करने की जरूरत नहीं है.
Photo: Instagram @sabazad
'हमें आपसे कोई उम्मीद नहीं है. मेरे परिवार ने कभी भी मुझपर ये प्रेशर नहीं बनाया है कि मुझे आखिर कैसे जीना है?'
Photo: Instagram @sabazad
सबा ने अपने करियर को लेकर भी बात की. वो बोलीं- एक एक्टर के तौर पर मैं बहुत लालची हूं. मुझे ऐसे किरदार करना पसंद है, जिसमें मैं खुद को ढाल सकूं.
Photo: Instagram @sabazad
'एक शहर में रहने वाली लड़की का किरदार निभाना मुझसे ज्यादा अलग नहीं है. लेकिन किसी की जर्नी का हिस्सा बनना, किसी की दुनिया में कदम रखना मुझे ज्यादा एक्साइटेड करता है. मैं इस तरह के रोल में ढलना चाहती हूं.'
Photo: Instagram @sabazad
बता दें कि सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक की जिंदगी में सबा प्यार की बहार लेकर आईं. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @sabazad
सबा बॉयफ्रेंड ऋतिक के बच्चों के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वो अक्सर ऋतिक और उनके बच्चों के साथ आउटिंग पर स्पॉट की जाती हैं. 39 साल की सबा ने अभी तक शादी नहीं है. वो ऋतिक संग खूबसूरत पल बिता रही हैं.
Photo: Instagram @sabazad