3 Sep 2025
PHOTO: Instagram @sabazad
सबा आजाद और ऋतिक रोशन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब अपना रिलेशनशिप पब्लिक कर चुके हैं.
PHOTO: Instagram @sabazad
लोग दोनों को जब भी साथ देखते हैं. यही पूछते हैं कि आप लोग शादी कब कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने सुपरस्टार संग वेडिंग प्लान पर चुप्पी तोड़ी है.
PHOTO: Instagram @sabazad
इंडिया टुडे संग बातचीत में सबा ने कहा कि बचपन में मेरे पेरेंट्स ने मुझे कह दिया था कि शादी करना जरूरी नहीं है.
PHOTO: Instagram @sabazad
'मैं 6 साल की थी जब मेरे मां-पिता ने मुझसे ये बात कही थी. आपको कभी शादी करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये ऐसी चीज नहीं है, जिसे जबरदस्ती किया जाए.'
PHOTO: Instagram @sabazad
'अगर तुम शादी करना चाहते हो, तो करो. अगर नहीं करना चाहते हो तो मत करो. बस इतना करो कि खुश रहो.'
PHOTO: Instagram @sabazad
'मुझे शादी के बारे में नहीं पता. जो लोग किसी वजह से शादी करते हैं बहुत अच्छी बात है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि पार्टनरशिप के लिए शादी जरूरी है.'
PHOTO: Instagram @sabazad
सबा आजाद के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो हाल ही में फिल्म 'सांग्स ऑफ पैराडाइज' में लीड रोल में दिखाई दीं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है.
PHOTO: Instagram @sabazad