24 से हुई 40 की कमर, डिलीवरी के बाद बढ़ा वजन, एक्ट्रेस बोली- शीशे में खुद को देखकर...

31 Aug 2025

Photo: Instagram @rupaliganguly

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने पहली बार बॉडी शेमिंग के खिलाफ आवाज उठाई है. एक्ट्रेस की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. 

रुपाली का छलका दर्द

Photo: Instagram @rupaliganguly

रुपाली ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. 83 किलो की वो हो गई थीं. जिसके बाद उन्होंने खुद को शीशे में देखना बंद कर दिया था. 

Photo: Instagram @rupaliganguly

रुपाली की कमर 24 इंच से 40 इंच की हो गई थी. Telly Talk India संग बातचीत में रुपाली ने कहा-  मुझे लोग मोटी कहते थे. बेटा होने के बाद मेरा 83 किलो वजन हो गया था.

Photo: Instagram @rupaliganguly

मैं शीशा में नहीं देखती थी. कई लोगों ने मुझे कहा कि तू तो इतनी मोटी हो गई. कई बार रैंडम चीजें जो आपको कही जाती हैं वो आपको छू जाती हैं. 

Photo: Instagram @rupaliganguly

खासकर जब आप एक महिला होती हैं. मेरी हिम्मत नहीं होती थी आयने के सामने आने की. पर अश्विन (पति) हमेशा मेरे साथ बहुत काइंड रहे. 

Photo: Instagram @rupaliganguly

काइंड क्या, वो मुझे बहुत प्यार करते थे, करते हैं. जब आफ किसी से प्यार करते हैं तो आप उसकी बॉडी नहीं देखते, मैं उस समय बहुत अलग महसूस करती थी. 

Photo: Instagram @rupaliganguly

24 से आपकी कमर जब 40 की हो जाती है तो बहुत अजीब सा लगता है. बता दें कि रुपाली ने अश्विन वर्मा से साल 2013 में शादी की थी. 

Photo: Instagram @rupaliganguly

इसी साल फरवरी में शादी हुई थी. और बेटा अगस्त में हो गया था. अश्विन पहले तलाकशुदा थे. पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां हैं.  

Photo: Instagram @rupaliganguly