80 की उम्र में 'अनुपमा' की रियल मां का 'धुरंधर' डांस, स्टेप्स-एनर्जी देखकर हैरान फैंस

24 Dec 2025

Photo: Instagram/@vijayganguly

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली सभी की फेवरेट हैं. अब देशभर में फिल्म 'धुरंधर' का क्रेज देखने को मिल रहा है, जो अब रूपाली के घर भी पहुंच गया है.

रूपाली की मां ने किया डांस

Photo: Instagram/@vijayganguly

देशभर में फिल्म 'धुरंधर' के चर्चे हो रहे हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. तो वहीं इसके गानों पर भी लोग कदम थिरका रहे हैं. अब रूपाली गांगुली के मां ने भी यही किया है.

Photo: Instagram/@vijayganguly

असल में फिल्म के गाने 'शरारत' को रूपाली के भाई और कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है. अब विजय ने मां संग इसी गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया.

Photo: Instagram/@vijayganguly

विजय ने इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें पहले वो डांस करते हुए नजर आए हैं. इसके बाद उनकी मां कैमरा के सामने 'शरारत' गाने के स्टेप्स करती हैं.

Photo: Instagram/@vijayganguly

अपनी एनर्जी और दमदार स्टेप्स से रजनी गांगुली ने फैंस का दिल जीत लिया है. अपनी बड़ी उम्र के बावजूद उन्होंने जबरदस्त डांस किया, जो सही में मजेदार है.

Photo: Instagram/@vijayganguly

रूपाली गांगुली ने मां और भाई के डांस पर प्यार बरसाया. उन्होंने कमेंट किया, 'इस गाने पर ये बेस्ट डांस रील है.' इसके अलावा यूजर्स रजनी गांगुली को 'रॉकस्टार आंटी' बता रहे हैं.

Photo: Instagram/@vijayganguly

फैंस की बात मानते हुए रूपाली गांगुली ने एक और कमेंट किया और लिखा, 'मम्मी रॉकस्टार.' वहीं फराह खान ने पूछा- 'क्या आप बाहर के कोरियोग्राफर्स के साथ काम करेंगी?' ये रील धड़ल्ले से वायरल हो रही है.

Photo: Instagram/@vijayganguly