29 DEC 2025
Photo: Instagram/@jiostudios
फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बीच एक्टर अक्षय खन्ना फिल्म दृश्यम 3 को लेकर विवादों में हैं. ये लड़ाई अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गई है.
Photo: Instagram/@jiostudios
दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अक्षय को न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई, बल्कि उन्हें अनप्रोफेशनल तक बताया.
Photo: Instagram/@jiostudios
अब अक्षय खन्ना के करीबी दोस्त उनके साथ खड़े हैं. राइटर रूमी जाफरी जो एक्टर के बुरे दिनों में भी उनके दोस्त रहे हैं. उन्होंने कहा कि धुरंधर की सफलता के बाद वह बिल्कुल नहीं बदले हैं.
Photo: Instagram/@jiostudios
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रूमी जाफरी ने कहा, 'अक्षय खन्ना इतने प्रोफेशनल हैं कि जब तक कोई सही वजह न हो, वह किसी असाइनमेंट से पीछे नहीं हटते.'
Photo: Instagram/@jafryrumy
'जब उनके पास उन्हें साइन करने के लिए कोई प्रोड्यूसर लाइन में नहीं था, तब भी वह बहुत चूजी थे. अब जब उनके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, तब भी वह जल्दबाजी में फिल्में साइन नहीं कर रहे हैं.'
Photo: Instagram/@jiostudios
रूमी ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि अक्षय और इस प्रोड्यूसर (कुमार मंगत पाठक) के बीच क्या हुआ. लेकिन अक्षय खन्ना इतने प्रोफेशनल हैं कि जब तक कोई सही वजह न हो, वह किसी असाइनमेंट से पीछे नहीं हटते.'
Photo: Screengrab
रूमा जाफरी ने अंत में कहा, 'जब मैंने उन्हें 'गली गली चोर है' के लिए साइन किया था, तो अक्षय मुझसे किसी और ज्यादा बिकने वाले एक्टर को साइन करने के लिए कहते रहे. क्या यह किसी लालची इंसान जैसा लगता है?'
Photo: Screengrab
इन सब विवाद के बीच अक्षय का पत्ता न सिर्फ फिल्म दृश्यम से कटा. बल्कि उनकी जगह एक्टर जयदीप अहलावत को ले लिया.
Photo: Screengrab