10 Dec 2025
Photo: Instagram @ruhaanikad
18 साल की रुहानिका धवन ने अपना 'सपनों का आशियाना' बना लिया है. तीन साल पहले एक्ट्रेस ने ये घर खरीदा था. अब जाकर पूरा हुआ है.
Photo: Instagram @ruhaanikad
रुहानिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा- मैं जब 15 साल की थी, तब मैंने ये घर खरीदा था.
Photo: Instagram @ruhaanikad
अब मैं 18 साल की हूं, पेरेंट्स के साथ नए घर में शिफ्ट हुई हूं. मैं ये बात कह रही हूं, लेकिन मुझे ये काफी अनरियल लग रही है. जब मैंने काम करना शुरू किया था, तो लगता नहीं था कि मैं यहां तक पहुंच पाऊंगी.
Photo: Instagram @ruhaanikad
और देखिए, हम लोग यहां तक आ गए हैं. सारे बॉक्सेस अनपैक कर रहे हैं. कॉर्नर्स चुन रहे हैं, जिन्हें हम अपने हाथों से सजा रहे हैं. रूम्स भरे हुए दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @ruhaanikad
आज मैं सिर्फ और सिर्फ धन्यवाद अपने अंदर रखती हूं. मेरे पेरेंट्स ने मेरे सपनों को कभी बांधकर नहीं रखा. मेरे सपने बड़े लगते थे और काफी स्ट्रेन्ज भी, लेकिन उन्होंने कभी मेरा हौसला नहीं तोड़ा.
Photo: Instagram @ruhaanikad
उन्होंने हमेशा मुझे एक्स्प्लोर करने दिया, ग्रो करने दिया, गिरने दिया और वापसी करने का भी मौका दिया. उन्होंने मुझे सिखाया कि मैं कौन हूं.
Photo: Instagram @ruhaanikad
आज मैं इस घर में कदम रख रही हूं तो लग नहीं रहा है कि मैंने ये किया है. ऐसा लग रहा है कि हम सभी ने मिलकर ये किया है. ग्रेटफुल हूं.
Photo: Instagram @ruhaanikad
ये हमारा घर है, हमारी जर्नी है और मैं इसके लिए अपने दिल के अंदर सिर्फ और सिर्फ धन्यवाद और शुक्रिया रखती हूं. और कुछ नहीं.
Photo: Instagram @ruhaanikad