2 साल की हुईं रुबीना की जुड़वां बेटियां, समंदर किनारे मनाया बर्थडे, बिकिनी में दिए पोज

1 DEC 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

टीवी के स्टार कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जुड़वां बेटियां 2 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है.

रुबीना की बेटियों का बर्थडे

Photo: Instagram @rubinadilaik

रुबीना ने इंस्टा पर फोटोज पोस्ट की हैं इनमें ईधा और जीवा के कैंडिंड मोमेंट्स नजर आते हैं. उनका बर्थडे समंदर किनारे सेलिब्रेट किया गया है.

Photo: Instagram @rubinadilaik

तस्वीरों में समंदर किनारे पार्टी का सेटअप लगा है. व्हाइट एंड पिंक बलून, लाइट्स के साथ सिटिंग अरेंजमेंट्स किया गया है.

Photo: Instagram @rubinadilaik

एक फोटो में रुबीना अपनी बेटियों संग पूल किनारे रिलैक्स कर रही हैं. एक्ट्रेस और उनकी बेटियां बिकिनी में हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

रुबीना की टोन्ड फिगर देख फैंस उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस की बेटियां भी पानी में खूब एंजॉय कर रही हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

अभिनव तस्वीर में समंदर किनारे बेटियों संग बैठे हैं. ईधा और जीवा रेत से खेल रही हैं. उनकी क्यूटनेस पर फैंस फिदा हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

एक्ट्रेस ने बीच किनारे के खूबसूरत नजारे की झलक भी दिखाई है. बेटियों संग उन्होंने रेत पर बैठकर चिटचैट की. फन किया.

Photo: Instagram @rubinadilaik

एक्ट्रेस ने बेटियों का बीच पर खेलते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है. एक तस्वीर में वो दोनों बेटियों को गोद में पकड़े नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

ईधा और जीवा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पूरा परिवार शामिल रहा. रुबीना की मां, दोनों बहनें और अभिनव के पेरेंट्स जश्न का हिस्सा बने.

Photo: Instagram @rubinadilaik

एक्ट्रेस ने फैमिली फोटो पोस्ट की है. बर्थडे के दिन उनकी जुड़वां बेटियों ने ट्विनिंग की. दोनों व्हाइट सूट में नजर आईं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

रुबीना भी व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- नवंबर का महीना मेरे लिए स्पेशल है. ये महीना मेरे बेटियों को डेडिकेटेड है.  

Photo: Instagram @rubinadilaik