5 Sept 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आजकल अपनी बेटियों से दूर हैं. बच्चियां हिमाचल प्रदेश में अपनी नानी के साथ रहती हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर अपना दर्द साझा किया है. क्योंकि हिमालय में बाढ़ का कहर बरपा है. रुबीना परिवार के लिए परेशान हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
क्योंकि यहां वो और अभिनव शूटिंग में बिजी हैं, उन्होंने बेटियों को हिमाचल में अपनी मां के घर पर रखा है. वो ही उनकी देखरेख कर रही हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
बाढ़ के प्रलय से हिमाचल के हालात खराब हैं. उन्होंने बेटियों के पास जाने की काफी कोशिश की. लेकिन लैंडस्लाइड और भारी तबाही की वजह से उनकी फ्लाइट बार-बार री-शेड्यूल हो रही है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
वो कहती हैं- कई लोग मुझे कहते हैं हिमाचल के बारे में क्यों पोस्ट नहीं डालतीं. वहां इतनी आपदा आई है लेकिन मेरे पास कहने को कुछ नहीं है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
कुदरत के आगे कोई कुछ नहीं कर पाएगा. मेरा खुद का परिवार वहां फंसा है, हमारे फार्म हाउस पर हमारी बेटियां हैं, मेरे पेरेंट्स और मेरी दादी वहां रह रहे हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
उनके पास पिछले 3 दिनों से बिजली नहीं है. सेलुलर नेटवर्क नहीं है, पानी का सोर्स बह गया है. वो सुरक्षित हैं, लेकिन जिस परिस्थिति से सब गुजर रहे हैं, उसमें हम बस दुआ ही कर सकते हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
यहां घर बैठे-बैठे हमें चिंता रहती है. पिछले 2 हफ्तों से मैं और अभिनव अपनी फ्लाइट्स शेड्यूल कर रहे हैं. पर हमें मौका नहीं मिल रहा वहां जाने का.
Photo: Instagram @rubinadilaik
कभी लैंडस्लाइड हो रहा है. जब मैं 15 दिन पहले गई थी तब भी लैंडस्लाइड में फंस गई थी. हर जगह बहुत सारे लोग दिक्कतों में जी रहे हैं. भगवान से दुआ है सब सुरक्षित रहें.
Photo: Instagram @rubinadilaik