दुल्हन बनीं रुबीना की बहन, बाथटब में गिरीं! बहनों ने ऐसे संभाला

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

रुबीना दिलैक की बहन रोहिणी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वेडिंग फोटोज में तीनों बहनों का शानदार बॉन्ड दिखा.

रोहिणी की अनसीन फोटो

रुबीना, रोहिणी और ज्योतिका साथ में जिस भी फ्रेम में दिखी हैं, उनकी तस्वीरों में दिखे सिस्टर बॉन्ड को काफी पसंद किया गया.

रुबीना ने इंस्टा पर बहनों संग नई फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें रोहिणी के वेडिंग डे की हैं.

मंडप पर जाने से पहले रोहिणी का फोटोशूट हुआ था. वायरल फोटो में रोहिणी शादी के लाल जोड़े में सज-धजकर बाथटब में बैठी हैं.

रोहिणी जहां बाथटब में बैठकर कैमरा के लिए पोज दे रही हैं. वहीं ज्योतिका और रुबीना बहन का हाथ पकड़कर उसे ऊपर उठने में हेल्प कर रही हैं.

तीनों बहनें मुस्कुरा रही हैं. इस प्यारी फोटो को रुबीना ने शेयर किया है. उन्होंने रोहिणी को उनके घर को ऑरिजनल बॉस लेडी बताया है. 

दूसरी फोटो में रुबीना-ज्योतिका अपने पतियों के साथ हैं. सभी दुल्हन रोहिणी को शादी के मंडप पर लेकर जा रही हैं.

रोहिणी अपनी शादी के दिन लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं. बहन ज्योतिका-रुबीना ने भी स्टनिंग आउटफिट पहने.

रोहिणी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सार्थक त्यागी से शादी की है. लाइफ की नई जर्नी शुरू करने के लिए वे एक्साइटेड हैं.

Read Next