TV की मशहूर एक्ट्रेस, डिजाइनर्स ने स्टाइलिंग करने से किया इनकार, बोली- मैंने बहुत...

9 Nov 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

टीवी की जानी-मानी हसीना रुबीना दिलैक आजकल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं. शो का फिनाले एपिसोड शूट हुआ है.

रुबीना का नया फोटोशूट

Photo: Instagram @rubinadilaik

इसमें रुबीना ने साड़ी को अलग तरह से ड्रेप करके खुद को दुपट्टे से स्टाइल किया था. रुबीना ने इसे पहनकर फोटोशूट भी करवाया है.

Photo: Instagram @rubinadilaik

इसके बारे में बात करते हुए रुबीना ने लिखा- मेरे पास एक ड्रेस थी जो काफी सस्ती थी तो पहले मैंने उसको पहना. इसके बाद करवाचौथ पर मेरी सास ने मुझे टू पीस सलवार कमीज गिफ्ट की थी.

Photo: Instagram @rubinadilaik

मैंने तीन दुपट्टों को एक साथ ड्रेप किया और 50 पर्सेंट डिसकाउंट वाली बेल्ट मैंने ऑनलाइन बैठे-बैठे ऑर्डर की. जो कि गोल्डन कलर की थी. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

मैं अपने फिनाले लुक के लिए एक स्टेटमेंट आउटफिट चाहती थी और स्टाइलिंग भी. खैर, कोई डिदाइनर मुझे स्टाइल करने के लिए तैयार नहीं था.

Photo: Instagram @rubinadilaik

तो ऐसे में मैंने खुद के लिए सोचा कि क्यों न मैं खुद ही अपनी स्टाइलिंग खुद ही कर लूं. तो मैंने अपने लिए ये लुक क्रिएट किया था. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

बता दें कि अभिनव शुक्ला भी रुबीना के साथ 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं. काफी सालों के बाद अभिनव ने टीवी पर कमबैक किया है. 

Photo: Instagram @rubinadilaik