11 Oct 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने करवा चौथ का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया. इसमें रुबीना दिलैक भी शामिल रहीं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हालांकि, रुबीना ने करवा चौथ पर क्या पहना था, उसकी उन्होंने झलक नहीं दिखाई, लेकिन एक दिल को छू देने वाला कैप्शन जरूर लिखा.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. इनमें दोनों ही एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आए.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने लिखा- मेरे लिए, करवा चौथ सिर्फ एक परंपरा ही नहीं जिसे मैं फॉलो करती हूं. मेरे लिए ये तरीका है प्यार को सेलिब्रेट करने का.
Photo: Instagram @rubinadilaik
मैं जब व्रत रखती हूं तो खुद को ये याद दिलाने के लिए रखती हूं कि मेरे अंदर जिम्मेदारी है. मैंने 5 साल पहले शराब पीनी छोड़ी थी.
Photo: Instagram @rubinadilaik
मुझे कभी सिगरेट पीने का शौक नहीं रहा, न ही मैंने पी. न ही मैंने किसी तरह के केमिकल्स लिए. पर आज मैंने व्रत रखा. मेडिटेट किया और प्रार्थना की अपने बेटर हाफ के लिए.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना की पोस्ट पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैन्स का कहना है कि रुबीना पहले से बहुत ज्यादा अच्छी इंसान हो चुकी हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik