दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं रुबीना दिलैक, करेंगी तीसरे बच्चे का वेलकम, गुड न्यूज या किया प्रमोशन?

28 Jan 2026

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

प्रेग्नेंट हैं रुबीना?

रुबीना दिलैक टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रुबीना की छोटी से छोटी एक्टिविटी फैन्स के लिए बड़ी अपडेट होती है.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

28 जनवरी को टेलीविजन की छोटी बहू ने अनोखे स्टाइल में फैन्स से गुड न्यूज शेयर की है.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

बिल्कुल सही पकड़े हैं आप लोग. रुबीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वो जल्द ही अपने तीसरे बच्चे का वेलकम करेंगी.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं. लेकिन ये खबर उन्होंने हंसते-मुस्कुराते नहीं, बल्कि सास-बहू सीरियल स्टाइल में सुनाई.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

अब रुबीना ने वाकई गुड न्यूज दी या कोई प्रमोशनल इवेंट, ये वही सकती हैं. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

क्योंकि सेलेब्स कई बार शादी और प्रेग्नेंसी जैसे शब्दों को शो या ब्रांड प्रमोशन के लिए यूज करते हैं. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

फिलहाल एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा सकते हैं, क्योंकि जब तक रुबीना कुछ नहीं कहतीं, मन में सिर्फ सवाल उठते रहेंगे. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

2023 में रुबीना दो जुड़वां बेटियों की मां बनी थीं. उन्होंने बेटियों का नाम ईधा और जीवा रखा है. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

Read Next