23 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की 'संस्कारी बहू' का मिनी ड्रेस में सेन्शुअस अंदाज, फैंस बोले- आग लग गई
रुबीना की फोटोज देखी?
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का अंदाज बेहद दिलकश है, तभी तो फैंस हमेशा ही उनके पोस्ट के इंतजार में रहते हैं.
रुबीना ने हाल ही में नई फोटोज शेयर की, जहां उनका ग्लैमर देख यूजर्स के पसीने छूट गए.
उनका लुक इतना सिजलिंग था कि लोग भूल गए ये वहीं रुबीना हैं जो, कभी टीवी पर सीधी-सादी बहू बने दिखती थीं.
रुबीना लेटेस्ट फोटोज में फुल ग्लिटर वाली कट-आउट मिनी ड्रेस पहने नजर आईं.
इस शॉर्ट ड्रेस के साथ रुबीना ने बाल खुले रखे थे, वहीं हेवी मेकअप और इलेक्ट्रिक रेड लिप्सटिक से लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
रुबीना ने फोटो शूट के लिए कई सेन्शुअस अदाओं में पोज दिए, जिन्हें देख फैंस सांसे थम गईं.
इन फोटोज को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया- बिहोल्ड मतलब देखो. और अपने स्टाइलिंग की डिटेल्स बताई.
कमेंट में हर कोई रुबनी के अदाओं की तारीफ करता नजर आया. एक ने कहा- आज तो इंस्टाग्राम में आग लग गई.
वहीं कई यूजर्स ने कहा कि- ये इतनी बोल्ड फोटोज हैं कि आपने अपनी सिंपल वाली इमेज ब्रेक कर दी है.
ये भी देखें
खत्म होगा इंतजार! घोड़ी चढ़ेगा पोपटलाल, दुल्हन से मिलने को बेताब, कौन है वो हसीना?
IIM अहमदाबाद कैम्पस में नव्या, दिखाया क्लास रूम, कैंटीन में खाया खाना
9 साल बड़े धनुष की दुल्हनियां बनेंगी मृणाल, वैलेंटाइन डे पर होगी शादी? ऐसी है चर्चा
13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...