पत्नी की सक्सेस से जलता है एक्टर, शराब के नशे में उठाया हाथ? बोला- मेरा परिवार...

28 Apr 2025

Credit: Instagram

अभिनव शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. हालांकि, उन्हें ज्यादातर उनकी पत्नी रुबीना दिलैक के नाम से ही जाना जाता है. 

एक्टर का खुलासा

ऐसे में अविनाश पर कई दफा ये भी आरोप लग चुके हैं कि वो पत्नी रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी से जलते हैं, इनसिक्योर फील करते हैं.

अब इन आरोपों पर अभिनव ने चुप्पी तोड़ी है. शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अभिनव ने कहा- मैं मानता हूं कि मेरी पार्टनर ज्यादा सक्सेसफुल है, ज्यादा फेमस, हार्ड वर्किंग और मुझसे ज्यादा फोकस्ड भी है. 

वो ज्यादा एफर्ट करती हैं, उसका फल भी उन्हें मिलता है. मेरा ध्यान इधर-उधर रहता है. आज इधर चले गए, कल उधर चले गए. उस हिसाब से ही मुझे काम मिला है.  

अभिनव ने आगे कहा- रुबीना काफी सेंसिबल है. उन्होंने मुझे कभी भी इनसिक्योर नहीं फील होने दिया. मैं भी कोशिश करता हूं कि हमारे बीच कोई गलतफहमी न हो. मुझे लगता है कि दो मैच्योर लोग ऐसे ही बिहेव करते हैं. उम्र का यही तो फायदा है. 

अभिनव को लेकर भी ऐसा भी कहा जा चुका है कि उन्हें शराब की लत है. इसपर एक्टर ने कहा- कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए मुझे लेकर ये अफवाहें फैलाईं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.

कुछ लोग इन बातों पर यकीन करते हैं, कुछ नहीं करते. पर मुझे फर्क नहीं पड़ता. मेरा परिवार मुझे जानता है. वो सालों से मेरे साथ है. 

अभिनव को लेकर ये भी कहा गया कि वो शराब के नशे में पत्नी रुबीना को पीटते थे. इसपर एक्टर बोले- नहीं, मैंने किसी भी लड़की पर कभी हाथ नहीं उठाया और न किसी लड़की ने मुझपर.

Read Next