28 Aug 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना दिलैक एक साल और बड़ी हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी टीम और पति अभिनव शुक्ला संग जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हालांकि बर्थडे के स्पेशल दिन उन्हें अपनी जुड़वां बेटियों से दूर होने की कमी खली. रुबीना ने बच्चों को बहुत मिस किया.
Photo: Instagram @rubinadilaik
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बच्चों संग वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं. रुबीना मुंबई में काम में बिजी हैं. वहीं उनकी बेटियां नानी संग हिमाचल में रहती हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
फैमिली के सपोर्ट की वजह से रुबीना काम कर पा रही हैं. वो इन दिनों पति अभिनव शुक्ला संग शो पति पत्नी और पंगा में दिख रही हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने नई पोस्ट में पति अभिनव संग फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस केक काट रही हैं. अभिनव ने उनका जन्मदिन स्पेशल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
दोनों ने साथ में रोमांटिक डांस किया. कपल को यूं एंजॉय करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. यूजर्स ने उन्हें मेड फॉर ईच अदर बताया है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
सीरियल पति पत्नी और पंगा के सेट पर रुबीना का बर्थडे बैश मनाया गया. इसी दिन अभिषेक कुमार का भी जन्मदिन होता है. रुबीना-अभिषेक ने सेट पर केक कट किया.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना और अभिनव की जोड़ी शो में काफी पसंद की जा रही है. दोनों की खट्टी मीठी नोकझोंक और मुनव्वर संग रुबीना के पंगे दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik