रुबीना ने बनाया सपनों का आशियाना, दिखाई झलक, कहा- मेहनत की कमाई

28 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक और उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना बनाया है.

रुबीना-अभिनव का नया घर हुआ तैयार

अभिनव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए घर की पहली झलक शेयर की है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनव, घर के अंदर एंट्री ले रहे हैं. वह दिखा रहे हैं यह घर 3BHK है.

अभी घर पूरी तरह तैयार तो नहीं हुआ है, पर इतना जरूर है कि आधे से ज्यादा कंस्ट्रक्शन हो चुका है.

बस अब बाकी है तो 20 पर्सेंट फिनीशिंग. जल्द ही रुबीना और अभिनव अपने नए घर को सजाकर उसमें शिफ्ट होंगे. 

अभिनव ने नए घर का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेहनत की कमाई. 

घर को देखकर लग रहा है कि वह करोड़ों में खरीदा गया है. रुबीना और अभिनव अबतक किराए के घर में रह रहे थे. 

बता दें कि अभिनव और रुबीना कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस की बहन की शादी से वापस लौटे हैं.

रुबीना की छोटी बहन रोहिणी की हिमाचल प्रदेश में शादी हुई है. वह कनाडा में रहती हैं, पर शादी के लिए भारत आई थीं.

Read Next