17 NOV 2025
Photo: Instagram @roopaltyagi06
बधाई हो! टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. एक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई की है.
रूपल ने नोमिश भारद्वाज संग सगाई की है. दोनों की शादी 5 दिसंबर 2025 को होगी. फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं.
रूपल ने मंगेतर के ड्रीमी प्रपोजल की फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने एंगेजमेंट रिंग को भी फ्लॉन्ट किया है.
जूम संग बातचीत में रूपल ने बताया कि उनके मंगेतर नोमिश मुंबई से हैं. लेकिन लॉस एंजेलिस में काम करते हैं. कॉमन फ्रेंड के जरिए वो पहली बार मिले थे.
वो पहली मुलाकात से नोमिश को पसंद करने लगी थीं. उन्हें लगा था कि वो ही उनके ड्रीम मैन होंगे. इस एक्सपीरियंस को रूपल ने खूबसूरत बताया.
एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी शादी 5 दिसंबर को होगी. वेडिंग रिसेप्शन 8 दिसंबर को प्लान किया गया है. उनकी शादी सिंपल और ट्रैडिशनल होगी.
इंटीमेट सेरेमनी में उनकी वेडिंग होगी. लेकिन रिसेप्शन में वो सबको बुलाएंगी. एंगेजमेंट फोटोज में कपल रोमांटिक होते हुए दिखा.
नोमिश ने लेडीलव को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, रिंग पहनाई, बुके दिया. इस मोमेंट में रूपल की खुशी देखने लायक थी.
रूपल टीवी की नामचीन हस्ती हैं. उन्होंने बिग बॉस 9 में पार्टिसिपेट किया था. उनका शो सपने सुहाने लड़कपन के हिट हुआ था.
इस सीरियल में रूपल ने गुंजन का रोल प्ले किया था. फैंस उन्हें आज भी इस किरदार के लिए याद करते हैं. काफी समय से रूपल स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. नोमिश इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं.