21 Sep 2025
Photo: Instagram @rohitsaraf
'मिसमैच्ड' और 'इश्क विश्क रीबाउंड' से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रोहित सराफ चर्चा में हैं. दरअसल, रोहित ने खुद की कुछ शर्टलेस फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram @rohitsaraf
इन फोटोज में देखा जा सकता है कि रोहित, वैनिटी वैन के मिरर के सामने खड़े हैं और पिंक पैंट्स उन्होंने पहनी हुई हैं. गालों पर लाल गुलाल लगा हुआ है.
Photo: Instagram @rohitsaraf
रोहित अपने 6 पैक एब्स का शो ऑफ कर रहे हैं. रोहित ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- पनवाड़ी बीटीएस.
Photo: Instagram @rohitsaraf
फैन्स रोहित के इस लुक को देखकर काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित ने 12 महीनों में ये 6 पैक एब्स बनाए हैं.
Photo: Instagram @rohitsaraf
पूरी डेडिकेशन और डिसिप्लिन के साथ उन्होंने खुद की बॉडी पर काम किया है. इससे वो खुद भी काफी खुश हैं. रोहित जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आने वाले हैं.
Photo: Instagram @rohitsaraf
रोहित को देखकर एक फैन ने लिखा है- मेहनत रंग लाई. चलो जो आप खुद के लिए चाहते थे, वो कम से कम हासिल तो किया.
Photo: Instagram @rohitsaraf
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. रोहित दोनों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखने वाले हैं. फैन्स भी एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @rohitsaraf