16 Sep 2025
PHOTO: Instagram @imsheenabajaj
ये रिश्ता क्या कहलाता फेम रोहित पुरोहित शादी के 6 साल बाद पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शीना बजाज ने बेटे को जन्म दिया है.
PHOTO: Instagram @imsheenabajaj
शीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की छोटी से छोटी अपडेट फैन्स के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी मुश्किलों भरी रही.
PHOTO: Instagram @imsheenabajaj
डिलीवरी के दिन नजदीक आते ही उनकी दिक्कतें ज्यादा बढ़ गई थीं. पापा बनने के बाद रोहित ने सोशल मीडिया पर मां और बेटे का हाल बताया है.
PHOTO: Instagram @imsheenabajaj
एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि प्यार भरी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया.
PHOTO: Instagram @imsheenabajaj
मां और बेटे दोनों ठीक हैं. थू... थू... थू... कैप्शन के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने और नजर वाला इमोजी भी बनाया.
PHOTO: Instagram @rohitpurohit08
रोहित पुरोहित और शीना बजाज 2019 में शादी के बंधन में बंधे. इस साल अप्रैल में कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
PHOTO: Instagram @imsheenabajaj
बेटे के जन्म से पहले कपल ने नया घर भी खरीदा. नए घर में कपल नन्हे राजकुमार का वेलकम करने के लिए एक्साइटेड है.
PHOTO: Instagram @imsheenabajaj