9 महीने की प्रेग्नेंट बीवी से दूर रह रहा एक्टर, हुआ मलाल, बोला- इसने अकेले तकलीफें...

14 Sep 2025

Photo: instagram @rohitpurohit08

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर रोहित पुरोहित कुछ ही दिनों में पिता बन जाएंगे. शादी के 7 साल बाद उन्हें पिता बनने का सौभाग्य मिला है. 

रोहित का छलका दर्द

Photo: instagram @rohitpurohit08

शीना बजाज की किसी भी समय डिलीवरी हो सकती है. वो प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में हैं. हाल ही में नयनदीप संग बातचीत में रोहित ने बताया कि पूरी प्रेग्नेंसी वो और शीना अलग रहे हैं. 

Photo: instagram @rohitpurohit08

रोहित ने कहा- शीना ने जब कंसीव किया तो मेरे पास काफी ज्यादा काम का लोड आ गया था. ऐसे में मैंने अपने काम की जगह घर ले लिया था. मेरे पास खुद के लिए सिर्फ 6-7 घंटे होते थे. 

Photo: instagram @rohitpurohit08

इसमें मुझे सोना भी था और जिम भी करना था. ऐसे में शीना अकेली पड़ गईं. तो मैंने अपनी मां को जयपुर से बुलाया और शीना के पेरेंट्स भी उसी बिल्डिंग में शिफ्ट हुए जहां हम रह रहे थे, जिससे शीना की देखभाल हो सके.

Photo: instagram @rohitpurohit08

काम को मैं इग्नोर नहीं कर सकता था. तो मैंने शीना के साथ बहुत ही कम टाइम स्पेंड किया. उसने अकेले ही प्रेग्नेंसी की मुश्किलें फेस की हैं. और इस चीज का मुझे गिल्ट भी है. 

Photo: instagram @rohitpurohit08

शीना खुद एक एक्ट्रेस है तो वो जानती है काम की वैल्यू. ये मुझे कभी सेट पर फोन करके परेशान नहीं करती थी या बताती थी. शीना बहुत सपोर्टिव रही. सेट के पास घर लेने का आइडिया भी शीना का ही था. 

Photo: instagram @rohitpurohit08

शीना ने भी कहा- रोहित को जब भी समय मिला वो घर आए. प्रेग्नेंसी में मेरी देखभाल की, मेरे पैर दबाए, दवाई के लिए पूछा, जितनी केयर वो उस समय में कर पाए उन्होंने की. और करते भी हैं. 

Photo: instagram @rohitpurohit08