12 Nov 2025
Photo: Instagram @rohitpurohit08
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले रोहित पुरोहित कुछ महीने पहले ही पिता बने हैं.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
पत्नी और एक्ट्रेस शीना बजाज ने शादी के 6 साल बाद बेबी बॉय को जन्म दिया है. शीना के लिए ये प्रेग्नेंसी काफी टफ रही है.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
हाल ही में रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी गोद में बेबी आया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वो पिता बन चुके हैं.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
रोहित ने Telly Chakkar संग बातचीत में कहा- पहली बार मैंने जब उसको देखा था तो मुझे सच में विश्वास ही नहीं हुआ कि ये मेरा बच्चा है.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
इतने छोटे बच्चे को कभी देखा नहीं. जब शीना की कोख में था बच्चा तो उससे बात तो हम करते ही थे. फीजिकली उसको सामने देखना मेरे लिए इमोशनल मोमेंट था.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
बेबी रो रहा था, डॉक्टर ने मुझे उसे टच करने के लिए कहा तो मैंने उसके सिर पर जैसे ही हाथ रखा, वो चुप हो गया. वो फीलिंग बहुत अच्छी थी.
Photo: Instagram @rohitpurohit08
शीना बेबी का ख्याल रख रही है. मैं लगातार शूट कर रहा हूं, पर वीकेंड्स पर उससे मिलने जाता रहता हूं. उसके साथ टाइम स्पेंड करके अच्छा लगता है.
Photo: Instagram @rohitpurohit08