तान्या-कुनिका ने अशनूर को किया बॉडीशेम, भड़कीं जन्नत, रोहन ने भी लताड़ा

28 Oct 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 में रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. इस शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस अशनूर कौर को बॉडीशेम किया गया. 

अशनूर को किया गया बॉडीशेम

Photo: Screengrab

कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और तान्या मित्तल, शो के एक एपिसोड में गॉसिप करती दिखीं. यहां उन्होंने अशनूर के लिए जुरासिक पार्क के डायनासोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.

Photo: Screengrab

अब इसपर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने तीनों को लताड़ा है. जन्नत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'किसी का शरीर लोगों के कमेंट और राय देने के लिए सार्वजनिक प्रॉपर्टी नहीं है.'

Photo: Screengrab

'ये 2025 है. हमें बॉडीशेमिंग से आगे बढ़ जाना चाहिए. वो उस मुकाम पर हैं क्योंकि वो टैलेंटेड, कॉन्फिडेंट हैं, न कि वो किसी की 'परफेक्ट बॉडी' के आइडिया में फिट होती हैं. मुझे तुमपर गर्व है अशनूर.'

Photo: Screengrab

एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने भी अशनूर को सपोर्ट किया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'दयालुता इन लोगों के लिए महंगी है. घर की सबसे खूबसूरत लड़की को बॉडीशेम करने की हिम्मत तो देखो.'

Photo: Screengrab

जन्नत ही नहीं, अशनूर के राखी भाई और एक्टर रोहन मेहरा ने भी ट्वीट कर कुनिका, नीलम और तान्या को लताड़ा है. उन्होंने जो अशनूर के साथ हुआ वो गलत था. तीनों को खुदपर शर्म आनी चाहिए.

Photo: Screengrab

बता दें कि नीलम ने अशनूर की ओर इशारा करते हुए कहा था कि 'मैम जुरासिक पार्क देखोगे.... इस पर कुनिका ने हंसते हुए कहा था कि ये तो जुरासिक पार्क का डायनासोर है.'

Photo: Screengrab

दोनों की बातचीत में तान्या भी कूद पड़ीं  और बोलीं, 'मैम बताना... डिटोक्स के बाद भी इसके बाल कम क्यों नहीं होते हैं. मैंने नीलम को बोला था कि वो बच्ची है उसे नहीं पता कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.'

Photo: Screengrab

इस पर कुनिका हंसते हुए कहती हैं, '21 साल की उम्र छोटी नहीं होती है. मेरी पोती 13 साल की है उसे पता है क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.' इसके बाद अशनूर की ड्रेस पर भी कमेंट किया गया था.

Photo: Screengrab