11 Oct 2025
Photo: Instagram @rockyj1
हिना खान और रॉकी जायसवाल का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. दोनों ने ही काफी धूमधाम से इसे सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @rockyj1
हिना खान ने रेड बनारसी सूट पहना था. इसके साथ रॉकी के नाम का मांग में सिंदूर लगाया था. गोल्डन जूलरी से लुक कम्प्लीट किया था.
Photo: Instagram @rockyj1
रॉकी ने करवा चौथ का व्रत हिना के लिए रखा था. व्रत खोलने के बाद जैसे हिना ने रॉकी के पैर छुए, रॉकी ने भी हिना के पैर छुए.
Photo: Instagram @rockyj1
सोशल मीडिया पर रॉकी ने हिना के पैर छूते हुए की तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.
Photo: Instagram @rockyj1
रॉकी ने लिखा- शिव जब शक्ति से मिले थे तो पूरा ब्रह्माण साथ आ गया था. मेरी यूनिवर्स, मेरी जिंदगी डिवाइन बन गई, जब हिना ने मुझे अपनाया.
Photo: Instagram @rockyj1
ये मेरे लिए देवी हैं जिन्होंने मेरे अंदर प्यार भरा. मुझे महसूस कराया कि मैं भी मायने रखता हूं. मेरी शांति इनके पैरों में है. इनकी एनर्जी मेरी आत्मा को रेडिएट करती है.
Photo: Instagram @rockyj1
रॉकी ने हिना पर जमकर प्यार बरसाया है. फैन्स रॉकी की पोस्ट को पढ़कर इमोशनल हो रहे हैं. साथ ही रॉकी की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram @rockyj1