5 महीने में हिना से परेशान हुए पति रॉकी, शादी कर पछताए? कहा- पंगा...

18 NOV 2025

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और पावर कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में रहती है.

हिना से परेशान रॉकी?

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना ने रॉकी से 4 जून को शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों कपल शो 'पति पत्नी और पंगा' में शामिल हुए. 

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना और रॉकी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अक्सर फनी रील्स वीडियो शेयर करते हैं. अब दोनों के लेटेस्ट रील ने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है. 

Photo: Instagram @realhinakhan

लिपसिंक वीडियो में देख सकते हैं कि हिना से सवाल किया जाता है- ओए सुन...शादी हो गई तेरी? हिना फिर लिपसिंक करते हुए ही जवाब देती हैं- हां हो गई. 

Video: Instagram @realhinakhan

फिर पूछा गया- लड़का क्या करता है? इसपर हिना ने कैमरे को पति रॉकी पर फोकस करते हुए कहा कि अफसोस. रॉकी भी मायूस चेहरा बनाकर हामी भरते दिखे. 

Photo: Instagram @realhinakhan

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा- पंगा फिनाले स्पेशल रील...और हां पंगा जारी रहेगा.

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना और रॉकी की केमिस्ट्री और बॉन्ड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं. वैसे आपको कैसा लगा हिना और रॉकी का मजेदार अंदाज?

Photo: Instagram @realhinakhan