22 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
हिना खान और रॉकी जायसवाल टेलीविजन के फेवरेट कपल बन चुके हैं. दोनों की जोड़ी पति, पत्नी और पंगा शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती दिख रही है.
PHOTO: Screengrab
दिवाली के मौके पर शो में मल्लिका शेरावत बतौर गेस्ट आईं. उन्होंने टीवी सेलेब्स को एक टास्क दिया.
PHOTO: Screengrab
टास्क में अभिनव शुक्ला और रॉकी जायसवाल, मल्लिका के पैर दबाते दिखे. यही नहीं, उन्होंने एक्ट्रेस के बाल भी संवारे.
PHOTO: Screengrab
रॉकी, मल्लिका के पैर दबाते हुए पूछते हैं कि प्लीज आप प्रेशर कंफर्म कर देना. वहीं बीच में गुरमीत चौधरी मजे लेते हुए कहते हैं कि हिना जी ये क्या हो रहा है.
PHOTO: Screengrab
मुनव्वर फारूकी ने कहा कि ये तो गलत है. आप जो स्पेशल फील करती हो, वो कोई कैसे कर सकता है. हिना गुस्से में रॉकी को देखती रहीं, लेकिन चुप रहीं.
PHOTO: Screengrab
इसके बाद मल्लिका, मिलिंद चंदवानी और सुदेश लहरी को बुलाती हैं. वो कहती हैं कि प्लीज आप दोनों हवा कीजिए.
PHOTO: Screengrab
फहाद ने मल्लिका के लिए गाना गाया और गुरमीत-पवन ने एक्ट्रेस को एंटरटेन किया. शो का मजेदार वीडियो फैन्स देखकर फैन्स हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए हैं.
Video: Instagram @abhiruxpradhya