अक्षय की हीरोइन को पति ने गिफ्ट की करोड़ों रुपयों की दो कार, खुशी से झूमी एक्ट्रेस

21 Nov 2025

Photo: Instagram @nargisfakhri

'रॉकस्टार', 'हाउसफुल' जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी आज से एक महीने पहले 46 साल की हुई थीं. 

नरगिस फाखरी का बर्थडे

Photo: Instagram @nargisfakhri

इस मौके पर उन्हें अपने करीबी दोस्तों और पति टोनी बेग से विशेज भी मिलीं. हालांकि नरगिस ने अब जाकर अपने बर्थडे गिफ्ट की झलक फैंस के साथ शेयर की है.

Photo: Instagram @nargisfakhri

नरगिस फाखरी को अपने 46वें जन्मदिन पर अपने पति टोनी बेग की तरफ से दो रोल्स रॉयस गाड़ियां गिफ्ट में मिली हैं, जिसे पाकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं.

Photo: Instagram @nargisfakhri

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की जिसमें नरगिस अपनी गाड़ियां फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने स्टाइल के साथ अपना बर्थडे गिफ्ट फैंस को दिखाया.

Photo: Instagram @nargisfakhri

अपने बर्थडे पर करोड़ों रुपयों का गिफ्ट पाकर नरगिस खुशी से झूम उठी हैं. वो अब सोच में पड़ गई हैं कि आखिर उनके पति टोनी बेग उन्हें उनके 47वें जन्मदिन पर क्या गिफ्ट करेंगे.

Photo: Instagram @nargisfakhri

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'टोनी बेग, अब मैं सोच में पड़ गई हूं कि आखिर साल 2026 में मुझे मेरे बर्थडे गिफ्ट में क्या मिलने वाला है. हैप्पी बर्थडे टू मी.'

Photo: Instagram @nargisfakhri

बता दें कि नरगिस फाखरी और टोनी बेग का रिश्ता कुछ ही वक्त पहले फराह खान ने ऑफिशियल किया था, जब वो कपल से एक इवेंट में मिली थीं. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी रचाई है.

Photo: Yogen Shah

बात करें नरगिस फाखरी के प्रोजेक्ट्स की, तो वो हाल ही में फिल्म 'मस्ती 4' में नजर आ रही हैं, जिसमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी लीड में हैं.

Photo: Screengrab