31 AUG 2025
Photo: Instagram @rochellerao
कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस रोशेल राव ने 2023 में बेटी जोसेफिन सीक्वेरा को जन्म दिया था, इसके कुछ वक्त बाद से वो सोशल मीडिया से दूर हो गईं.
Photo: Instagram @rochellerao
अब उनकी बेटी 1 अक्टूबर को 2 साल की होने वाली है, इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो लाइमलाइट से दूर थीं क्योंकि वो अपनी इमोशनल उतार-चढ़ाव से जूझ रही थीं.
Photo: Instagram @rochellerao
इस बीच रोशेल की मां का देहांत हो गया था. वो मानसिक तौर से टूट गई थीं. वो अपने परिवार के साथ अकेले रहना चाहती थीं. इसलिए सिर्फ अपनी बेटी को वक्त दे रही थीं.
Photo: Instagram @rochellerao
रोशेल ने लिखा- यह बहुत भावुक समय था जब मैंने अपनी मां को खोया, और अब इसे दस महीने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था.
Photo: Instagram @rochellerao
उस समय, जब जोजो के साथ सबसे अच्छे पल बीत रहे थे, मुझे अपनी बाकी एनर्जी आगे बढ़ने, खुद को ठीक करने, सबकुछ समझने और प्रार्थना करने में लगानी पड़ी.
Photo: Instagram @rochellerao
उस समय, जब जोजो के साथ सबसे अच्छे पल बीत रहे थे, मुझे अपनी बाकी एनर्जी आगे बढ़ने, खुद को ठीक करने, सबकुछ समझने और प्रार्थना करने में लगानी पड़ी.
Photo: Instagram @rochellerao
मेरी मां हमेशा हमारे जन्मदिन को खास बनाती थीं, और मुझे पता है कि वे चाहती थीं कि मैं अपनी बेटी के लिए भी यही करूं. इसलिए मैं अब कुछ यादगार लम्हें आपसे साझा करूंगी.
Photo: Instagram @rochellerao
जोजो की मां बनकर कैसे बीते एक साल- जैसा कि इस जज्बे के साथ आगे बढ़ रही हूं. रोशेल ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर आगे भी अपनी फीलिंग्स शेयर करती रहेंगी.
Photo: Instagram @rochellerao
इस पोस्ट में रोशेल ने एक वीडियो भी शेयर किया जहां वो अपने बच्चे को झूला झुला रही हैं. इस पर वो लिखती हैं- इसके बाद ही मेरी मां से आखिरी बार बात हुई थी.
Photo: Instagram @rochellerao