'नजरें झुकाने की जरूरत नहीं', धनश्री के खुलासों-चहल से अफेयर की चर्चा के बीच बोलीं महवश 

1 OCT 2025

Photo: Instagram @rj.mahvash

आरजे महवश की क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग गहरी दोस्ती और अफेयर की खूब चर्चा रहती है. दोनों पब्लिकली एक दूसरे को सपोर्ट करते भी दिखते हैं. 

महवश की सीख

Photo: Instagram @rj.mahvash

हाल ही में धनश्री ने राइज एंड फॉल शो में खुलासा किया था कि चहल को धोखा देते उन्होंने शादी के दूसरे महीने में ही पकड़ लिया था. 

Photo: Instagram @Dhanashree9

इसके बाद चहल और महवश की चर्चा फिर से चल निकली. लेकिन इस बीच महवश ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी सक्सेस स्टोरी सुनाई और कहा कि नजरें झुकाने जरूरत नहीं है. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश अपने बचपन की एक कहानी सुनाते हुए कैप्शन में लिखती हैं- वक्त थोड़ा सब्र और भरोसा मांगता है. आज अगर बुरा चल रहा है, तो कल बदलेगा दोस्त. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

फिर वही लोग तुमसे तुम्हारी दोस्ती मांगेंगे. ये पोस्ट मम्मी-पापा के लिए है. अब किसी के आगे नजरें झुकाने की जरूरत नहीं. ऊपरवाला सबका वक्त बदलता है चाहे देर से ही सही. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

और जो लोग आपकी जर्नी नहीं जानते, तो क्या हुआ. आपने अपनी रेस और लोगों से कितने पीछे से शुरुआत की, वो सिर्फ आप जानते हो. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

और सभी महिलाओं के लिए- सुनो, तुम कर लोगी. वादा. मैं बहुत डरोपोक बच्ची थी, फिर भी कर गई. तुम भी कर लोगी.

Photo: Instagram @rj.mahvash

हालांकि महवश ने इस पोस्ट में साफ लिखा है कि वो ये बात अपने मां-बाप से कह रही हैं, लेकिन यूजर्स इसे चहल और धनश्री से जोड़कर देख रहे हैं.  

Photo: Instagram @rj.mahvash

वहीं फैंस महवश के हिम्मत और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि आप किसी की परवाह मत करो, आपको अभी और आगे बढ़ना है.

Photo: Instagram @rj.mahvash