28 NOV 2025
Photo: Instagram @rj.mahvash/palash_muchhal
इंटरनेट पर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना का रिश्ता सुर्खियों में है. आरजे महवश ने भी इस पर अपनी टिप्पणी की.
Photo: Instagram @palash_muchhal
हालांकि महवश ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनकी पोस्ट देखकर साफ हिंट मिला कि वो पलाश की धोखेबाजी पर कमेंट कर रही हैं.
Photo: Instagram @rj.mahvash
उन्होंने वीडियो में कहा था कि वो शादी से 1 हफ्ता पहले अपने दूल्हे को ऑनलाइन लॉन्च करेंगी. ताकि अगर उसने किसी को DM किया हो तो वो एक्सपोज हो जाए.
Photo: Instagram @rj.mahvash
उन्होंने इंटरनेट पर लड़कियों से अपील कर कहा कि वो बिना हिचके स्क्रीनशॉट शेयर करें. अब उनके लिए लोगों पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है.
Photo: Instagram @rj.mahvash
महवश का ये वीडियो देख कईयों की हंसी नहीं रुकी. तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को स्मृति-पलाश के मुद्दे को उछालने के लिए ट्रोल किया था.
Photo: Instagram @rj.mahvash
हेटर्स को महवश ने नई पोस्ट में जवाब दिया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा- अरे मैं तो सिर्फ अपना बता रही हूं भाई...
Photo: Instagram @rj.mahvash
''मुझे क्या पता किसने क्या किया है, क्या नहीं. मैं किसी के घर में थोड़ी बैठी हूं अंदर. बस डर का माहौल था तो बोल दिया.''
Photo: Instagram @rj.mahvash
बात करें पलाश और स्मृति की तो, उनकी शादी पर सस्पेंस बरकरार है. अस्पताल से स्मृति के पिता और पलाश दोनों को छुट्टी मिल चुकी है.
Photo: Social Media