24 Oct 2025
Photo: Instagram/@rj.mahvash
आरजे और एक्ट्रेस महवश, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. माना जाता है कि धनश्री से तलाक के बाद चहल और महवश डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
अक्सर महवश और चहल का नाम साथ जोड़ा जाता है. दोनों को कई बार साथ वक्त बिताते भी देखा गया है. हालांकि अब माना जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
इसका कारण महवश का नया वीडियो है. हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थीं. यहां उनसे पैपराजी ने चहल के बारे में पूछा. एक्ट्रेस ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया.
Video: Instagram/@viraltadka0
फोटोग्राफर ने महवश से पूछा- भाई कैसे हैं? इसपर उन्होंने कहा- किसका भाई? मेरा भाई ठीक है. फोटोग्राफर ने कहा- नहीं, वो भाई. इसका कोई जवाब एक्ट्रेस ने नहीं दिया और चली गईं.
Video: Instagram/@viraltadka0
महवश की इस बात से यूजर्स को शक होने लगा है कि क्या उनके और चहल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. तो वहीं कुछ का कहना है कि 'स्टारडम एक्ट्रेस के सिर चढ़ गया' है.
Video: Instagram/@viraltadka0
युजवेंद्र चहल और महवश का नाम इस साल की शुरुआत से साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को क्रिकेट देखते और साथ वक्त बिताते कई बार देखा गया. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते में चुप्पी साधी हुई है.
Photo: Instagram/@rj.mahvash