27 NOV 2025
Photo: Instagram @rj.mahvash
इंटरनेट पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. उनकी शादी पोस्टपोन होना फैंस को झटका दे गया है.
Photo: Social Media
दूसरी तरफ, पलाश पर क्रिकेटर को धोखा देने के आरोप लग रहे हैं. चीटिंग के दावे को लेकर पलाश-स्मृति की फैमिली ने अब तक रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @palash_muchhal
इस बीच आरजे महवश ने पलाश और स्मृति की शादी पोस्टपोन होने पर रिएक्ट किया है. बिना नाम लिए महवश ने पलाश पर कमेंट किया है.
Photo: Instagram @rj.mahvash
वो कहती हैं- मर्द भी बड़ी प्यारी चीज होते हैं, जब पूछो तब सिंगल होते हैं. मुझे सच या झूठ नहीं पता, लेकिन मेरी शादी के वक्त मैं इंटरनेट पर 1 हफ्ते पहले दूल्हा लॉन्च कर रही हूं.
Photo: Instagram @rj.mahvash
''मेरा वाला जिसके भी DM में सुहागरात मना रहा होगा, लड़कियों प्लीज, बस आकर मुझे बता देना. ये मत सोचना कि अब तो शादी हो रही है कैसे टूटेगी. ये उस पर भरोसा करती होगी.''
Photo: Instagram @rj.mahvash
'' नहीं, मैं दुनिया में किसी पर भी विश्वास नहीं करती हूं. अब मैं किसी शख्स के लिए यह नहीं कर पाती कि ये तो ऐसा कर ही नहीं सकता है.''
Photo: Instagram @rj.mahvash
''कोई भी कुछ भी कर सकता है. तुम उसके स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना या मुझे भेज देना, मैं पब्लिक कर दूंगी. हो सकता है कि मैं पब्लिक भी ना करूं, मैं बस सुकून से निकलकर जाना चाहती हूं.''
Photo: Instagram @rj.mahvash
''बस शादी से पहले बता जरूर देना, सुहागरात से पहले भी बता दोगे तो चलेगा. बस बचा लेना दोस्तों, अब तुम्हारे लिए वतन साथियों.''
Photo: Instagram @rj.mahvash
कैप्शन में महवश ने लिखा- सच या झूठ नहीं पता, आग की तरह फैला दो ये बात सभी में. यूजर्स ने महवश का वीडियो देख लाफिंग इमोजी बनाए हैं.
Photo: Instagram @rj.mahvash