'बॉयफ्रेंड' चहल संग महवश ने सेलिब्रेट किया बर्थडे? विदेश में मनाया जश्न, लिया ओपन शावर

28 OCT 2025

Photo: Instagram @rj.mahvash

आरजे महवश ने 27 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया. इंस्टा पर एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की दमदार फोटोज पोस्ट की हैं.

महवश का जन्मदिन

Photo: Instagram @rj.mahvash

इनमें महवश ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में ब्लू बलून लेकर पोज दे रही हैं. अपनी स्टनिंग अदाओं से महवश ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

कैप्शन में उन्होंने लिखा- सब्र, शुक्र, सुकून. वैसे तो मुझे अपना जन्मदिन मनाने से नफरत है. मैं फोन स्विच ऑफ कर लेती हूं, ताकि कोई विश ना कर पाएं.

Photo: Instagram @rj.mahvash

उस दिन मैं थोड़ी बेचैनी सी फील करती हूं. पता नहीं ऐसा क्यों है. इसलिए मैं विदेश अकेली या 1-2 फैमिली जैसे दोस्तों संग चली जाती हूं.

Photo: Instagram @rj.mahvash

लेकिन इस साल मेरा जन्मदिन काफी स्पेशल था. पहली बार मुझे जिंदगी के साथ शांति फील हुई. सुकून किसी तरह का.

Photo: Instagram @rj.mahvash

मैं चाहती हूं भगवान मेरा अगले साल प्लान करे क्योंकि मैंने जिंदगी भर काफी प्लान कर लिया है. मेरी प्लानिंग फनी रही है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

इसलिए उम्मीद करती हूं कि अगला साल मेरी जिंदगी में प्यार, जागरुकता, एहसास, सबक और कृतज्ञता लेकर आए. मैं उतार-चढ़ाव के लिए तैयार हूं.

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश ने एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बर्थडे के मौके पर ओपन शावर लिया. क्योंकि इस दिन का शावर भी स्पेशल होना चाहिए था.

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश की ये पोस्ट देखने के बाद लोगों का अनुमान है वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल के साथ थीं. फैंस ने उन्हें चहल संग फोटो शेयर करने को कहा.

Photo: Instagram @rj.mahvash