17 Dec 2025
Photo: Instagram @geneliad
एक्टर रितेश देशमुख आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. घर-परिवार में खुशी का माहौल है. एक्ट्रेस जेनेलिया ने भी रितेश पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @geneliad
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें दोनों ही ब्लैक आउटफिट में रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. जेनेलिया ने अपने दिल की बात भी लिखी है.
Photo: Instagram @geneliad
जेनेलिया ने लिखा- मेरे प्यारे रितेश, मैं ये बात अच्छी तरह जानती हूं कि जो भी इंसान हमें जानता है, वो हम दोनों को देखकर यही कहता है कि हम दोनों कभी अलग नहीं होते.
Photo: Instagram @geneliad
मैं इस बात से बेहद खुश होती भी हूं. लेकिन मैं ये बात भी जानती हूं कि हम इसलिए अलग नहीं होते, क्योंकि तुम उसमें हमेशा रहते हो.
Photo: Instagram @geneliad
तुम प्यार हो, तुम ग्रेस हो, तुम हमें हंसाते हो और मैं जब-जब रोती हूं तो तुम मेरे आंसू पोंछते हो. तुम्हारे अंदर कनेक्शन बनाने वाले सारे गुण हैं.
Photo: Instagram @geneliad
हर किसी को तुम भरोसा दिलाते हो कि तुम उसके साथ हो. वो तुम्हारे लिए मैटर करता है. मैं और तुम तो एक-दूसरे के साथ 24 घंटे सातों दिन हैं.
Photo: Instagram @geneliad
तुम सोचो कि मुझे आखिर क्या ही एक्स्पीरियंस करने को मिलता होगा. वो भी उस शख्स से जिसका दिल सोने का है. मैं तुम्हें हर रोज सेलिब्रेट करती हूं.
Photo: Instagram @geneliad