22 OCT 2025
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन ने 35 की उम्र में ही इस दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया. इससे उनकी पत्नी को गहरा सदमा लगा है.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
ऋषभ की दो साल पहले ही रूस की ओलेसा नेडोबेगोवा से चट मंगनी पट शादी हुई थी. दोनों मुंबई में साथ रहते थे.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
पति की मौत का ओलेसा को गहरा सदमा लगा है, वो यकीन नहीं कर पा रही हैं कि अचानक ऐसा कैसे हो गया, कैसे ऋषभ उन्हें अकेला छोड़ गए.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
ओलेसा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी फीलिंग्स को बयां किया है, ओलेसा ने बताया कि भले ही ऋषभ इस दुनिया से चले गए हैं लेकिन उनके साथ हमेशा हैं.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
ओलेसा ने पोस्ट में लिखा- मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं. तुम मुझे छोड़ गए. मैं प्यारे पति, दोस्त, पार्टनर. मैं कसम खाती हूं कि मैं तुम्हारे सारे सपने पूरे करूंगी.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
तुम मरे नहीं हो, तुम मेरे साथ हो, मेरी आत्मा, मेरा दिल, मेरा प्यार बनकर, मेरे शंहशाह हमेशा मेरे साथ हो.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
ओलेसा के पोस्ट पर कमेंट कर फैंस और दोस्त उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. ऋषभ के जाने से हर कोई शॉक्ड है.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial
बता दें, ऋषभ का निधन दिल का दौर पड़ने से हुआ है. वो दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए अपने घर दिल्ली गए थे. तभी ये अनहोनी हुई.
Photo: Instagram @olesya_tandonofficial