'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी ने छोड़ा नॉनवेज, बताई ये वजह

29 SEP 2025

Photo: x/@shetty_rishab

ऋषभ शेट्टी की मचअवेटेड अपकमिंग फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का इंतजार सभी को है. जल्द ही 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 ऋषभ शेट्टी का बड़ा खुलासा

Photo: x/@shetty_rishab

हाल ही में एक्टर ने फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने कुछ चीजों को लेकर काफी कंट्रोल किया.

Photo: x/@shetty_rishab

बता दें कि ऋषभ शेट्टी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के न सिर्फ लीड एक्टर हैं, बल्कि उन्होंने फिल्म का डायेरक्शन भी खुद किया है.

Photo: x/@shetty_rishab

एक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म के कुछ सीन शूट करने के दौरान नॉनवेज खाना पूरी तरह छोड़ दिया था.

Photo: x/@shetty_rishab

इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने इस दौरान जूते भी नहीं पहने. ऋषभ ने कहा, 'उस समय मैंने नॉनवेज खाना नहीं खाया और न ही जूते पहने, क्योंकि मुझे माइंड की क्लैरिटी चाहिए थी.'

Photo: x/@shetty_rishab

एक्टर ने कहा, 'ऐसा पूरी फिल्म के लिए नहीं बल्कि कुछ खास सीन शूट करने के लिए किया था. मैंने ये फैसला उस भगवान के लिए लिया, जिस पर मैं विश्वास करता हूं.'

Photo: x/@shetty_rishab

ऋषभ शेट्टी ने आखिर में कहा, 'सेट पर हजारों लोग होते हैं, लेकिन ये कुछ सीन आसान नहीं थे, इसलिए मैं ज्यादा सावधान था. मैं सभी के भरोसे का सम्मान करता हूं.

Photo: x/@shetty_rishab