कांतारा एक्टर ने अमिताभ को दी धोती, पहनने में घबराए शहंशाह, बोले- खिसक जाए तो...

14 Oct 2025

Photo: Instagram/@rishabshettyofficial

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 को होस्ट कर रहे हैं. इसमें ऋषभ शेट्टी मेहमान के रूप में पहुंचे.

ऋषभ संग बिग बी की मस्ती

Photo: Screengrab

सुपरहिट फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में शिरकत की. ऋषभ, बिग बी के लिए खास तोहफा लेकर आए थे.

Photo: Instagram/@rishabshettyofficial

शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ऋषभ शेट्टी को केबीसी 17 के मंच पर जबरदस्त एंट्री करते देखा जा सकता है. होस्ट अमिताभ उनसे मिलते है.

Photo: Instagram/@rishabshettyofficial

इसके बाद ऋषभ अपना लाया खास तोहफा अमिताभ बच्चन को देते हैं. ये तोहफा Panche यानी कर्नाटक में पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली एक तरह की धोती निकलती है.

Photo: Instagram/@rishabshettyofficial

ऋषभ शेट्टी से ये ट्रेडिशनल तोहफा पाकर बिग बी खुश हो जाते हैं. हालांकि Panche को पहनने के बारे में सोचकर उनके पसीने भी छूटने लगते हैं.

Photo: Screengrab

ऐसे में बिग बी, ऋषभ से कहते हैं- मैं इसे जरूर पहनूंगा. लेकिन इसे पहनने की कला आपको हमें सिखानी होगी, क्योंकि अगर ये खिसक गई कि तो मामला इंटरनेशनल हो जाता है. 

Photo: Screengrab

फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से धमाल मचा रही है. इसने अभी तक दुनियाभर में लगभग 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 

Photo: Screengrab