26 Sep 2025
Photo: Instagram/@anayabangar
बिग बॉस की तरह इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल भी काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में कंटेस्टेंट के कुछ न कुछ खुलासे होते रहते हैं.
Photo: x/@amazonMXPlayer
वहीं हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें अनाया बांगड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करते हुए नजर आ रही हैं.
Photo: x/@amazonMXPlayer
प्रोमो के मुताबिक, अनाया ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि उन्हें इंस्टाग्राम पर शादी के प्रपोजल आते हैं और कुछ न तो खुद की जान लेने की धमकी तक दी थी.
Photo: x/@amazonMXPlayer
दरअसल वीडियो में अनाया और आकृति बात करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान आकृति, अनाया से पूछती हैं, 'क्या तुम कंटेंट बनाती हो?'इस पर अनाया ने कहा, 'हां, मैं वहां बिल्कुल सच बोलती हूं.'
Photo: x/@amazonMXPlayer
जब आकृति ने पूछा कि सोशल मीडिया पर उन्हें कैसे रिएक्शन मिलते हैं? इसका जवाब देते हुए अनाया ने कहा, 'जितना नापसंद लोग उन्हें कमेंट में करते हैं, उतना ही ज्यादा प्यार लोग DM में करते हैं.'
Photo: x/@amazonMXPlayer
अनाया ने कहा, 'मुझे अब तक 30-40 हजार से ज्यादा शादी के प्रपोजल आ गए हैं. बिना कुछ जाने लड़के कहते हैं मुझे आपसे शादी करनी है. एक ने तो कहा, शादी करलो वरना मैं खुद को जान से मार लूंगा.'
Photo: x/@amazonMXPlayer
अनाया की ये बात सुन आकृति नेगी हैरान हो जाती हैं. लेकिन बाद मैं फिर दोनों ही हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर अनाया का ये स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है.
Photo: x/@amazonMXPlayer