'तू घर में अफेयर करना', 47 साल की तलाकशुदा एक्ट्रेस से बोला परिवार, Ex हसबैंड है टीवी स्टार

17 OCT 2023

Credit: Instagram

'कहानी घर घर की' फेम टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन बिग बॉस 17 में शामिल हुई हैं. रिंकू फिलहाल शो में काफी गुमसुम नजर आ रही हैं.

अफेयर चलाएगी एक्ट्रेस?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिंकू को बिग बॉस में जाने से पहले उनकी फैमिली मेंबर्स ने खास एडवाइस दी थी.

श्वेता तिवारी 

दरअसल, रिंकू तलाकशुदा हैं. उन्होंने 'कहानी घर घर की'  के को एक्टर और ऑनस्क्रीन भाई किरण संग शादी की थी, लेकिन फिर तलाक हो गया. 

श्वेता तिवारी 

रिंकू अब एक सिंगल मदर हैं. ऐसे में उनकी फैमिली चाहती है कि उन्हें जीवनसाथी मिल जाए. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घरवालों ने उन्हें बिग बॉस के घर में अफेयर चलाने की सलाह दी है.

श्वेता तिवारी 

घर में जाने से पहले ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रिंकू ने कहा- मेरी फैमिली ने शो के लिए स्ट्रैटिजी बनाई है. 

श्वेता तिवारी 

उन्होंने मुझे बताया कि शो में मुझे क्या करना है, कैसे खेलना है. उन्होंने कहा- तू घर में अफेयर करना. फैमिली चाहती है कि घर के अंदर में अफेयर चलाऊं. अपनी राय सामने रखूं. चुप ना बैठूं. 

श्वेता तिवारी 

बिग बॉस का सुनकर मां रोने लगीं. उन्होंने कहा- हाय मेरी बेटी बिग बॉस में जा रही है. मैंने उनसे कहा पहले तो आप चाहती थीं कि मैं जाऊं और अब इमोशनल हो रही हैं.

श्वेता तिवारी 

रिंकू का गेम शो में अभी तक तो ठंडा है. अब देखते हैं वो कब तक शो में टिप पाती हैं. 

श्वेता तिवारी