एक्ट्रेस ने Ex हसबैंड को दिया धोखा? 15 साल में टूटी शादी, बोलीं- मुझे अकेलापन...

9 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में रिंकू धवन की जर्नी खत्म हो चुकी है. शो में उनकी मुनव्वर फारुकी संग अच्छी दोस्ती हुई. दोनों का शानदार बॉन्ड दिखा.

क्यों हुआ रिंकू का तलाक?

रिंकू ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बात नहीं की. लेकिन अब टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड के बारे में बातचीत की.

रिंकू ने शो 'कहानी घर घर की' के अपने को-स्टार रहे किरण करमाकर से शादी की थी. करीब 15 साल साथ रहने के बाद उनका तलाक हुआ.

इस शादी से उनका एक बेटा है जो रिंकू के साथ रहता है. एक्ट्रेस के मुताबिक, वो नहीं जानती कब और किस वक्त उनकी और किरण की शादी में दरार आई.

वो कहती हैं- हमारे बीच प्यार खत्म हो गया था. किरण ने मुझसे बात करनी छोड़ दी थी. मैं किरण को बताना चाहती थी मेरा दिन कैसा बीता.

पर किरण ऐसा एक्ट करते थे जैसे सो चुके हैं. मुझे बात करना बहुत पसंद था. लेकिन बेटे की खातिर मैंने शांति में सुकून ढूंढ़ लिया था.

रिंकू कहती हैं- फिर मैंने किसी ऐसे से कनेक्ट किया जिसके साथ मैं अपनी दिक्कतें और फीलिंग्स को शेयर कर सकती थी. वो बस इमोशनल कनेक्शन था.

जहां मैं बोलती और वो सुनता था. क्योंकि मुझे अकेलापन महसूस होता था. मै उस शादी और घर में अपने बच्चे की खातिर रहती थी.

फिर एक दिन किरण ने रिंकू की ईमेल पढ़ ली जिसमें उन्होंने उस शख्स संग अपने दिल की बातें शेयर की थीं. किरण ने सबको बुलाकर खूब हंगामा किया.

रिंकू के मुताबिक, ये सब होने के बाद वो सेम बिल्डिंग में दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हुईं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने बेटे के करीब रहना चाहती थीं.

अब वो पति से अलग हो गई हैं. दोनों मिलकर अपने बेटे को पाल रहे हैं. रिंकू ने बताया पेरेंट्स को अलग होते देखना उनके बेटे के लिए मुश्किल था.

Read Next