शुभमन गिल संग जुड़ा नाम, तंग आई एक्ट्रेस, बोली- सुनकर ही एलर्जी होती है... 

29 OCT 2025

Photo: Instagram @ridhimapandit

बहू हमारी रजनीकांत शो फेम रिद्धिमा पंडित और क्रिकेटर शुभमन गिल के अफेयर की चर्चा ने उन्हें और उनकी फैमिली को बहुत परेशान कर दिया था. 

तंग आईं रिद्धिमा

Photo: Instagram @ridhimapandit

इस अतरंगी अफवाह और इसके बाद हुई ट्रोलिंग का जिक्र करते हुए रिद्धिमा ने अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि ये कितना खराब एक्सपीरियंस था. 

Photo: Instagram @ridhimapandit

हिंदी रश से रिद्धिमा ने कहा- एक क्रिकेटर जिन्हें मैं जानती नहीं, कभी मिली नहीं हूं. और वो रूमर इतना ज्यादा बड़ा हो गया कि कह नहीं सकते. 

Photo: Instagram @ridhimapandit

और ये कहा जाता है कि हमने खुद ही ये अफवाह उड़ाई है. मुझे क्यों अफवाह उड़ाने की जरूरत है. ये कनेक्शन आता कहां से है. 

Photo: Instagram @ridhimapandit

हम कभी मिले नहीं, एक छत के नीच कभी नहीं रहे हम. हुआ क्या था कि एक पार्टी थी जहां मैंने उन्हें बस देखा था. लेकिन वहां पर हजार लोग थे जिसमें से 300 लोग फेमस थे. 

Photo: Instagram @ridhimapandit

ये नहीं हो सकता भाई. ये होता है कि कभी-कभी फैन पेज आपको किसी के साथ देखना चाहते हैं तो ट्रेंड कर देते हैं. लेकिन इस एक रूमर ने मुझे बहुत डिस्टर्ब किया है.

Photo: Instagram @ridhimapandit

रिद्धिमा आगे बोलीं- ये इस तरह से बाहर आया, जिससे ये लगा कि ये सब मैंने खुद किया है. जबकि मैंने उस इंसान को सिर्फ एक झलक देखा था, ये मेरे लिए बहुत डरावना था. 

Photo: Instagram @ridhimapandit

मुझे समझ ही नहीं आया कि इसे कैसे समझाऊं, वो भी उस इंसान को जो इस इंडस्ट्री से ताल्लुक ही नहीं रखता. मैं उससे मिली भी नहीं, और इतनी बड़ी और स्ट्रॉन्ग अफवाह फैल गई. 

Photo: Instagram @ridhimapandit

रिद्धिमा बोलीं- मेरी फैमिली भी परेशान हो गई थी. क्योंकि लोगों को क्रिकेटर्स हमेशा सही और एक्टर्स हमेशा गलत लगते हैं. मुझे तो उस बारे में बात करके भी एलर्जी हो जाती है.

Photo: Instagram @ridhimapandit