7 AUG 2025
Photo: Instagram @ridhidogra
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और राकेश बापट का शादी के 8 साल बाद 2019 में तलाक हो गया था. लेकिन एक्ट्रेस आज भी अपने रिलेशनशिप के खूबसूरत पलों को याद करती हैं.
Photo: Instagram @ridhidogra
रिद्धि ने इंस्टेंट बॉलीवुड से हाल ही में बात की और बताया कि उन्हें आज भी एक्स-हसबैंड का दिया अनमोल गिफ्ट याद है, लेकिन तलाक के बाद वो उनसे दूर हो चुके है.
Photo: Instagram @ridhidogra
रिद्धि ने रैपिड फायर राउंड के दौरान बताया कि आजतक उन्हें सबसे प्यारा गिफ्ट उनके एक्स-हसबैंड ने दिया था, जो कि उन्होंने खुद अपने हाथों से बनाई थी.
Photo: Instagram @ridhidogra
लेकिन अफसोस की बात ये कि अब वो उनके पास नहीं है. रिद्धि ने कहा कि राकेश ने उन्हीं की तस्वीर बनाई थी.
Photo: Instagram @ridhidogra
साथ ही बताया कि वो रेड फ्लैग जैसी चीजों में नहीं मानतीं लेकिन इतना जरूर है कि जो आपसे प्यार करता हो, उसे आपकी छोटी-छोटी चीजें पता होनी चाहिए.
Photo: Instagram @ridhidogra
वो समझ सके कि आपको कब क्या अच्छा लगता है या बुरा. बड़ी बातें तो सब नोटिस करते हैं, कोई वो समझ सके जो सब ना समझ पाएं.
Photo: Instagram @ridhidogra
हालांकि रिद्धि ने बातचीत में ये भी कहा कि वो लाइफ में मूव-ऑन कर चुकी हैं. वो जिंदगी में नए प्यार का वेलकम करने के लिए भी ओपन हैं.
Photo: Instagram @ridhidogra
रिद्धि बताती हैं कि वो पहले प्यार में बहुत ऐसी पागलपंती कर चुकी हैं जो नहीं करनी चाहिए थी, वो अपने आत्म सम्मान की भी धज्जियां उड़ा चुकी हैं.
Photo: Instagram @ridhidogra