24 Sept 2025
Photo: Screengrab
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी काफी पॉपुलर हैं. फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं रिद्धिमा की बेटी कैमरा प्रेमी हैं.
Photo: Instagram/@riddhimakapoorsahniofficial
हाल ही में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान, रिद्धिमा साहनी के घर पहुंची थीं. यहां उन्होंने समारा से भी मुलाकात की. समारा की मस्तीभरी अदाएं और कैमरा प्रेम फैंस को खूब पसंद आया.
Photo: Instagram/@riddhimakapoorsahniofficial
इस बीच फराह ने समारा की वायरल वीडियो का भी जिक्र किया. आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी पर समारा को मां ऋद्धिम और नानी नीतू कपूर के साथ देखा गया था.
Photo: Screengrab
इस दौरान समारा का मुंह बना हुआ था. उनकी नानी नीतू ने उनके साथ पोज करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. देखने में लग रहा था कि समारा साहनी ने नानी को धक्का दिया है.
Photo: Instagram/@ranbirkapoorsfanclub
मां रिद्धिमा साहनी ने फराह खान से बातचीत के दौरान बताया कि ऐसा कुछ नहीं था. लोगों ने समारा के रेस्टिंग फेस को गलत समझ लिया था. वो कैमरा के सामने पोज कर रही थीं.
Photo: Screengrab
रिद्धिमा ने कहा, 'समारा का क्या है न कि मैं अगर कैमरा में दिखूंगी तो मैं ब्लू स्टील लुक (कड़क) दूंगी. तो मैंने उससे कहा था कि तुम्हें देखकर लग रहा है कि तुम गुस्सा हो.'
Photo: Screengrab
इसे लेकर समारा ने भी बात की. उन्होंने कहा, 'एक लड़की को रेस्टिंग फेस रखने दो. ये कोई प्रॉब्लम नहीं है. बस रेस्टिंग चेहरा है. स्माइल करना अच्छा है. लेकिन रेस्टिंग फेस भी नॉर्मल माना जाना चाहिए.'
Photo: Screengrab
रिद्धिमा कपूर साहनी ने कहा कि समारा साहनी की स्माइल प्यारी लगती है. उन्हने फराह खान संग मिलकर नीतू कपूर को वीडियो कॉल भी की थी.
Photo: Screengrab