सिर पर टोपी-हाथ में 'झाड़ू', इस अंदाज में नजर आईं रिया चक्रवर्ती, देखकर चौंके यूजर्स

1 Nov 2025

Photo: Yogen Shah

हैलोवीन को हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों ने फुल जोश के साथ मनाया. कई सेलेब्स के यूनीक और अतरंगी हैलोवीन लुक चर्चा में बने हुए हैं. 

चर्चा में रिया का लुक

Photo: Yogen Shah

मगर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के हैलोवीन लुक ने हर किसी के होश उड़ा दिए. उनके लुक से लोग नजरें नहीं पटा पा रहे हैं.  

Photo: Yogen Shah

दरअसल, बीती रात रिया चक्रवर्ती एक हैलोवीन पार्टी से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुईं. रिया ने पैप्स को कई पोज भी दिए.

Video:Instagram @instantbollywood

हैलोवीन पार्टी के लिए रिया ने ब्लैक ड्रेस पहनी. ब्लैक नेट की वन ऑफ शोल्डर टॉप संग रिया ने लेदर स्कर्ट को टीमअप किया. हैट और नेट की स्टॉकिंग्स के साथ रिया ने अपना लुक कंप्लीट किया. 

Photo: Yogen Shah

रिया हाथ में स्टिक पकड़े हुए भी दिखाई दीं, जो झाड़ू जैसी लग रही थी. रिया के हाथ में झाड़ू जैसी छड़ी देखकर फैंस हैरान हैं.

Photo: Yogen Shah

रिया के लुक का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. कई लोग रिया को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

Photo: Yogen Shah

हालांकि, रिया के फैंस उनके सपोर्ट में भी आगे आ रहे हैं. फैंस रिया के हैलोवीन लुक को किलर बता रहे हैं. वैसे आपका क्या कहना है रिया चक्रवर्ती के लुक के बारे में...

Photo: Instagram @rhea_chakraborty