मां बनना चाहती हैं 33 साल की रिया चक्रवर्ती, फ्रीज करा रहीं एग्ज, बोलीं- शादी-बच्चे...

9 DEC 2025

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती 33 साल की हो चुकी हैं. मगर अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है. ऐसे में रिया को मां बनने की चिंता सताने लगी है.

बच्चा चाहती हैं रिया चक्रवर्ती

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

रिया ने बताया कि वो अपनी बायोलॉजिकल क्लॉक के साथ करियर को भी बैलेंस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने एग्ज फ्रीज करवा रही हैं. 

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी संग बातचीत में एग्ज फ्रीज कराने की बात कही.

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

रिया बोलीं- मैं 33 साल की हो गई हूं. मैं हाल ही में एग्ज फ्रीज कराने के लिए गायनोलॉजिस्ट के पास गई थी. मैं एग्ज फ्रीज कराने के बारे में सोच रही हूं. 

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

रिया ने आगे बताया कि महिलाओं पर कितना प्रेशर होता है. एक्ट्रेस बोलीं- ये बहुत ही अजीब है. आपकी बॉडी क्लॉक आपको बताती है कि आपको बच्चे कर लेने चाहिए.

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

'लेकिन आपका दिमाग आपको बताता है कि आपका पहले से एक बच्चा है और वो है आपका ब्रांड, आपका बिजनेस और आपको पहले उस बच्चे को पालना है.' 

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

इससे पहले रिया ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में बताया था कि समाज की महिलाओं से शादी और बच्चा करने की उम्मीदें होती हैं.

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty

लेकिन वो खुद शादी के लिए किसी सही उम्र में यकीन नहीं करती हैं. उन्हें देर से शादी करने में कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाए थे कि महिलाओं पर बायोलॉजिकल क्लॉक की वजह से बच्चे करने का ज्यादा प्रेशर होता है.

 Photo: Instagram @rhea_chakraborty