कर्त्तव्य पथ पर नारीशक्ति का प्रदर्शन देखकर स्मृति ने किया सलाम, ल‍िखा- नारी तू नारायणी 

26 Jan 2024

Credit: Instagram

देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. परेड की शुरुआत पारंपरिक सैन्य बैंड के बजाय पहली बार 112 महिला कलाकारों द्वारा शंख, नादस्वरम, नागाड़ा जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाने से हुई. 

स्मृति ईरानी ने शेयर की पोस्ट

इसके बाद तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी गणतंत्र दिवस की परेड में अपना रुतबा दिखाती दिखी.

26 जनवरी के मौके पर देश की माहिलाओं को कामयाबी की उड़ान भरता देखकर स्मृति ईरानी भी गदगद दिख रही हैं. 

उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड के दो वीडियों X पर शेयर किए हैं. एक वीडियो में 112 महिला कलाकार शंख और नागाड़े के साथ देशभक्ति के रंग में डूबी दिख रही हैं.

दूसरे वीडियो में तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी पावरफुल अंदाज में परेड निकालती हुई दिख रही है. 

दोनों वीडियोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- महिला कलाकारों की हुंकार! नारी तू नारायणी! कर्त्तव्य पथ पर नारीशक्ति का गर्व-गौरव बढ़ाती तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी. जय हिंद!

स्मृति ईरानी के अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर, सनी देओल और टाइगर श्रॉफ ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.