10 Nov 2025
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन का आज भी हर कोई दीवाना है. फैंस एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा रहते हैं.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती हैं. उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद होती हैं. हालांकि एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग काफी बुरा-भला भी लिखते हैं.
Photo: Yogen Shah
उनके बढ़ते वजन पर ट्रोल्स कहते हैं कि मां बनने के बाद, एक्ट्रेस वैसी नहीं रह गईं जैसी वो पहले थीं. जब ऐश्वर्या कान्स गई थीं, तब भी उन्हें ट्रोल किया गया.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
अब ऐश्वर्या को बॉडी शेम करने वाले ट्रोल्स को रेणुका शहाणे ने फटकारा है. उन्होंने जूम संग बातचीत में औरतों में मां बनने के बाद आने वाले बदलावों पर बात करते हुए, ऐश्वर्या का बचाव किया है.
Photo: Instagram @renukash710
रेणुका ने ऐश्वर्या के लिए कहा, 'क्या हमें उनकी लगातार उपलब्धियों को सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए? किसी भी कंपनी को एक मिनट नहीं लगता है, आपको निकालने के लिए. और वो इतने सालों से उस कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर बनी हुई हैं.'
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
'वो हर साल हमें रीप्रेजेंट कर रही हैं और हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि इसमें ये पहना तो ये ठीक नहीं था. अरे नहीं, प्लीज ऐसा मत कीजिए. अगर आपके पास कुछ अच्छा कहने के लिए नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखिए.'
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
रेणुका ने आगे कहा, 'सोशल मीडिया के आने से अब तो अलग ही दुनिया हो गई है. सचमुच केहर सा आ गया है. इतना प्रेशर लेकर जीना, एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल हो गया है, खासतौर से फीमेल एक्टर्स के लिए.'
Photo: Instagram @renukash710
'मां बन जाती हैं, उसके बाद भी उम्मीद की जाती है कि आप वैसी ही पतली और खूबसूरत दिखें. आप कैसे किसी को जज कर सकते हैं? आप कैसे इतने जजमेंटल और घटिया बन सकते हैं? एक इंसान के तौर पर ये आपके बारे में क्या दर्शाता है?'
Photo: Instagram @renukash710