कोरियोग्राफर रेमो ने की गणपति पूजा, गोद में दिखा बच्चा, फैन्स ने पूछा- कौन है ये नन्हा मेहमान?

28 Aug 2025

Photo: Instagram @remodsouza

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर रेमो और उनकी पत्नी ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

रेमो डिसूजा की गोद में दिखा बेबी

Photo: Instagram @remodsouza

इन फोटोज में दोनों की गोद में एक नन्हा मेहमान नजर आया. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं 51 साल की उम्र में रेमो तीसरी बार पिता तो नहीं बन गए हैं. 

Photo: Instagram @remodsouza

एक फैन ने पूछा कि आखिर लिजेल प्रेग्नेंट कब हुईं. एक और फैन ने पूछा कि क्या आपने ये बच्चे गोद लिया है या फिर किसी और का है. 

Photo: Instagram @remodsouza

आपको बता दें कि लिजेल के भाई का ये बेटा है. जुलाई के महीने में ही वो और उनकी पत्नी पेरेंट्स बने हैं. लिजेल के भाई पेशे से डिजिटल क्रिएटर हैं. 

Photo: Instagram @remodsouza

गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी रिश्तेदार और परिवार के लोग घर आए थे. ऐसे में रेमो और लिजेल दोनों ही बच्चे को संभालते दिखे. 

Photo: Instagram @remodsouza

इस दौरान की तस्वीरें रेमो ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. हालांकि, रेमो ने फैन्स के कॉमेंट्स का अबतक जवाब नहीं दिया है. 

Photo: Instagram @remodsouza

बता दें कि रेमो डांस रियलिटी शोज जज करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है. फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहते हैं.

Photo: Instagram @remodsouza