19 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
महिमा चौधरी की फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
PHOTO: Screengrab
रिलीज पहले 18 दिसंबर को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. महिमा की फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस रेखा चार चांद लगाती नजर आईं.
PHOTO: Screengrab
रेखा और महिमा के बीच शादी-प्यार को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. महिमा, रेखा से कहती हैं कि मेरी दूसरी शादी हो रही है.
PHOTO: Screengrab
रेखा कहती हैं कि शादी पहली हो या दूसरी, शादी तो मैंने की है जिंदगी से. महिमा, रेखा की बात पर सहमति जताती हैं और कहती हैं हां.
PHOTO: Screengrab
महिमा की आंखों आंसू आ जाते हैं. वो कहती हैं कि आप ठीक कह रही हैं. फिर रेखा कहती हैं कि शादी का दूसरा नाम ही प्यार है.
PHOTO: Screengrab
रेखा ने कहा कि प्यार नहीं तो शादी नहीं. शादी नहीं तो प्यार नहीं. महिमा और रेखा की ये बातचीत उनके चाहने वालों का दिल जीत ले गई. फैन्स उनकी बातों से सहमत दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
फैन्स ये भी सोच रहे हैं कि कहीं इशारों ही इशारों में रेखा अपने दिल की बात तो नहीं कह गईं. बाकी सच क्या है, ये सिर्फ वही जानती हैं.
Video: Social Media