'बिग बॉस देखोगी तो गाली देने लगोगी' एक्ट्रेस ने किया सलमान के शो को ट्रोल, कही ये बात

16 June 2025

Credit: Instagram

फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' फैंस के बीच छाया हुआ है. उन्हें ये नया गेम शो पसंद आ रहा है जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स'

शो में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हैं. उनके साथ सोशल मीडिया की दुनिया के जाने-माने नाम भी हैं जो शो में नया रोमांच लेकर आए हैं. उन्हीं में से एक 'रिबेल किड' अपूर्वा मखीजा भी हैं जो पहले ही एपिसोड से छाई हुई हैं.

अपूर्वा ने पहले ही हफ्ते के अंदर शो से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का सफर खत्म किया जो शो के ट्रेटर्स में से एक थे. उनके खेल से हर कोई इंप्रेस दिखा. अब खुद अपूर्वा ने शो का हिस्सा बनने पर बात की है.

एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'द ट्रेटर्स' की पूरी कहानी सुनाई है. अपूर्वा का कहना है कि उन्हें इस शो के बारे में कोई आइडिया नहीं था. उन्होंने इसके लिए कई सारे इंटरव्यूज दिए जिसके बाद वो सेलेक्ट हुईं.

अपूर्वा ने अपनी बातों में सलमान खान के शो बिग बॉस को भी ट्रोल किया. 'रिबेल किड' ने कहा, 'मैं आमतौर पर उतने रियलिटी टीवी शोज नहीं देखती हूं. मेरी मां ने मुझे बचपन में बिग बॉस भी नहीं देखने दिया था.'

'मम्मी कहती थीं कि बेटा बिग बॉस देखोगी तो गाली देने की आदत लग जाएगी. देखो मम्मी, मैं क्या बन चुकी हूं. अभी भी गाली देने की आदत है मुझे तो इससे बढ़िया मम्मी मुझे बिग बॉस देखने देती.'

अपूर्वा ने उनके शो 'द ट्रेटर्स' को सलमान के शो से बेहतर भी बताया. उन्होंने कहा, 'ये एक गेम शो है जहां आप अपना दिमाग लगा रहे हैं. ये ऐसा नहीं है कि आप बिग बॉस में आकर बस एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं.'

बता दें, अपूर्वा मखीजा का शो 'द ट्रेटर्स' अमेजॉन प्राइम पर हर गुरुवार स्ट्रीम होता है. इस शो के पहले तीन एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं जिसे अभी तक ऑडियंस की तरफ से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है.